जम्मू कश्मीर में विकास और वृद्धि के लिए पंचायतें नयी मॉडल बनेंगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 10:18 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि केन्द्र शासित क्षेत्र में पंचायतें न्यायोचित विकास और वृद्धि की नयी मॉडल होगीं, जहां लोग अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे और प्रशासन समन्वयक की भूमिका में रहेगा। सिन्हा ने 'Back To Village-3' कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नेसबल क्षेत्र की यात्रा के दौरान यह बात कही। सिन्हा ने कहा,"जम्मू कश्मीर में पंचायतें न्यायोचित विकास और वृद्धि की नयी मॉडल होगीं, जहां लोग अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे और प्रशासन समन्वयक की भूमिका में रहेगा। कोई खोखली घोषणाएं नहीं,मैंने जो वादा किया है,उसे पूरा किया जाएगा।"

 

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का सामाजिक-आर्थिक विकास एक उदाहरण बने और देश के अन्य राज्यों के लिए एक मानदंड बने। सिन्हा ने कहा कि किसान, कलाकार, मजदूर, उद्यमी सभी को आने वाली और वर्तमान में चल रही योजनाओं से लाभ होगा। उप राज्यपाल ने कहा कि गांव की ओर अभियान की आत्मा लोगों की भागीदारी से जुड़ी है।

 

उपराज्यपाल ने निर्माण क्षेत्र के 1,400 श्रमिकों के लिए 100.85 लाख रुपये की शिक्षा सहायता राशि दी और जिले में कोविड-19 ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉ शबीर अहमद के दो बच्चों की पढ़ाई के 1.20 लाख रुपए दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News