कुलगाम में पंचायत घर जलकर राख , जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 10:24 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर मे कुलगाम जिला के बटपुरा इलाके में शुक्रवार देर शाम को एक पंचायत घर आग की घटना में राख हो गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। 


उन्होंने कहा कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है और एफ.आई.आर. दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय के दौरान यह दूसरा पंचायत घर है जो आग लगने से राख हो गया। गत 7 मार्च को शोपियां जिला में आग की घटना में पंचायत घर राख हो गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News