हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे; पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की खबर सामने आई है। यह घटना गुरुग्राम के SPR रोड पर सोमवार को हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं। राहत की बात यह रही कि इस हमले में राहुल को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल फाजिलपुरिया का ताल्लुक एक बिजनेस घराने से है। वे हरियाणवी गानों के मशहूर सिंगर और रैपर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और फिल्म कपूर एंड सन्स के फेमस गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल’ से उन्हें खास पहचान मिली थी। इसके अलावा राहुल के कई लोकप्रिय गाने हैं जैसे- लाला लोरी, बिल्ली बिल्ली, हरियाणा रोडवेज, 32 बोर (जिसमें वे एल्विश यादव के साथ नजर आए)