कश्मीर में आतंकवादियों का एक और काला कारनामा, पंच को गोली मारी, मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 09:21 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादियों ने कश्मीर के कुलगाम में एक पंच को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


जनकारी के अनुसार आतंकियों ने मोहम्मद याकुब डार को उसके घर के पास गोली मार दी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित करार दिया।


कुलगाम अस्पताल के डा मुज्जफर के अनुसार, याकुब को मृत अस्पताल लाया गया था। उसके सीने और गले में गोलियां लगी थी। उसकी मौत हो चुकी थी।
अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि डार भाजपा के प्रतिनिधि थे या फिर आजाद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News