पालघर भीड़ हत्या: तीन और पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 07:00 PM (IST)

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके चालक की भीड़ द्वारा हत्या के मामले में बुधवार को कासा पुलिस थाने के तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने विभागीय जांच के बाद एक सहायक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल को निलंबित किया है। इससे पहले, कासा पुलिस थाने के एक सहायक निरीक्षक और उप निरीक्षक जिनकी सीमा में यह घटना हुई थी, को कथित रूप से ड्यूटी नहीं करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। 

मंगलवार को थाने के 35 कर्मियों का तबादला कर दिया गया। मुंबई के कांदिवली के दोनों साधु और उनका ड्राइवर गुजरात के सूरत में एक संत के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। पालघर में गडचिंचिले गांव में पुलिस टीम की मौजूदगी में भीड़ ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नौ किशोर हिरासत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News