Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सूर्य कुमार यादव के बारे में ऐसी चीज़ें सर्च कर रहे थे पाकिस्तानी....
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरी ओर इस मैच ने ऑनलाइन दुनिया में एक दिलचस्प ट्रेंड भी जन्म दिया। जैसे-जैसे भारत ने मैच में पकड़ मजबूत की, वैसे-वैसे पाकिस्तान में लोग गूगल पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में लगातार सर्च करते रहे।
मैदान में बल्ला बोला, इंटरनेट पर नाम
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 47 रनों की सधी हुई और तेजतर्रार पारी खेली, जिसने पाकिस्तान की हार की पटकथा लिख दी। लेकिन सिर्फ मैदान पर नहीं, वह पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड्स पर भी छा गए। रिपोर्ट के अनुसार, रात 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक पाकिस्तानी यूज़र्स द्वारा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले क्रिकेटर बन गए थे सूर्यकुमार।
पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल:
-सूर्यकुमार यादव की पत्नी कौन है?
-उनकी उम्र कितनी है?
-क्या उन्होंने किसी टी20 मैच में सेंचुरी बनायी थी?
क्या उन्होंने T20 में शतक लगाया है?
इन सवालों से साफ है कि पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों को न सिर्फ़ सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी ने प्रभावित किया, बल्कि उन्होंने ये जानने में भी दिलचस्पी दिखाई कि इस करिश्माई खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ और करियर का सफर कैसा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी चर्चा जोरों पर
जहां एक ओर मैच हारने के बाद पाकिस्तान के फैन्स निराश दिखे, वहीं सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सूर्यकुमार यादव को "गूगल का हीरो" करार दे दिया। कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा कि "मैच में पाकिस्तान हार गया, लेकिन गूगल पर सूर्यकुमार जीत गए।"