पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी नागरिक का नाम, मचा तगड़ा बवाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदाता सूची में एक पाकिस्तानी नागरिक का नाम शामिल है। अर्जुन सिंह का दावा है कि कराची (पाकिस्तान) की रहने वाली सलेया खातून का नाम नैहाटी की मतदाता सूची में दर्ज है। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने जा रहा है, तो ऐसे में पाकिस्तान की नागरिक का नाम सूची में कैसे शामिल हो गया?”

भाजपा नेता ने की गिरफ्तारी की मांग
अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने ईमेल के ज़रिए सलेया खातून की पाकिस्तानी नागरिकता से जुड़े दस्तावेज चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय को भेज दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “सलेया के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए और पाकिस्तान वापस भेजा जाए।” सिंह ने यह भी कहा कि इससे पहले भी आजाद मलिक नाम के व्यक्ति पर ऐसे ही आरोप लगे थे, जो फर्जी पासपोर्ट मामले में पकड़ा गया था। जांच के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह जन्म से पाकिस्तानी नागरिक होने के बावजूद बंगाल में वोट डालता था।

तृणमूल विधायक का बयान
इस बीच, नैहाटी के तृणमूल कांग्रेस विधायक सनत दे ने भी यह माना कि सलेया का पाकिस्तान से संबंध है। उन्होंने कहा, “वोटर कार्ड चुनाव आयोग जारी करता है, इसलिए जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए। यह सच है कि सलेया पाकिस्तान की निवासी थीं। उन्होंने करीब 28 साल पहले दुबई में काम करने वाले व्यक्ति से शादी की थी और फिर बंगाल आ गईं।”

1991 में कराची से भारत आई थी सलेया खातून
टीवी9 बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार, जब चैनल के संवाददाता सलेया के घर पहुंचे, तो उनके पति मोहम्मद इमरान ने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी पत्नी पाकिस्तानी हैं। उन्होंने बताया कि “सलेया 1991 में कराची से भारत आई थीं और 2008 से पहले उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया था। तब से वह लगातार वोट दे रही हैं।”

हाल ही में प्रशासन ने सलेया का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और राजनयिक तनाव के कारण उनका वीज़ा भी नवीनीकृत नहीं किया गया। वर्तमान में वह अवैध रूप से भारत में रह रही हैं, जबकि उनके परिवार का कहना है कि मानवीय आधार पर सलेया को भारतीय नागरिकता दी जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News