Video: पाकिस्तानी बुली ब्रीड ने स्ट्रीट डाॅग की गर्दन को जबड़ें में ऐसे जकड़ा कि डर गया पूरा मोहल्ला: मालिक के खिलाफ FIR
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में खुंखार कुत्तों की झड़प का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल सोमवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें मालिक के सामने ही उसके पाकिस्तानी बुली ब्रीड डॉग ने एक अवारा कुत्ते को इस कदर नोंच नोंच कर खाया कि वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हों जाएंगे। बुली ब्रीड डॉग ने कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़ें में ऐसे फंसाया था कि उसे छुड़ानमा काफी मुश्किल था। वहीं अब पाकिस्तानी बुली ब्रीड के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना नोएडा सेक्टर 53 के गिझोड़ इलाके में हुई थी।
ये दर्दनाक तस्वीर नोएडा की है, पिटबुल का मालिक अपने कुत्ते को कंट्रोल नहीं कर पा रहा. ऐसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों को बैन किया जाना चाहिए? pic.twitter.com/xRDRe0klvh
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 9, 2023
बुली ब्रीड डॉग के हमले से घायल कुत्ते को छटपटाता और तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो इस दौरान किसी ने वीडियो बना बायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सेक्टर 24 थाने में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान बुली ब्रीड डॉग के इस विदेशी कुत्ते के मालिक नरेंद्र शर्मा घटना के समय वहीं मौजूद थे और उनकी लापरवाही से ही ये सब हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक ब्रीड को बिना पट्टे के घुमाना खतरनाक है। हालांकि पुलिस अब कुत्ते का मालिक पर कार्रवाई कर रही है।