पाकिस्तानी सेना ने LOC पार कर शुरू की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है। 1 अप्रैल को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की और भारतीय क्षेत्र में माइन ब्लास्ट किया। इसके बाद पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय सैनिकों ने संतुलित और नियंत्रित तरीके से जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई में संयम बनाए रखा और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सेना के सूत्रों ने यह भी बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के उकसावे का भारत माकूल जवाब देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News