'मुस्लमानों की फेंकी मिट्टी मिसाइल बन जाती है', PAK के सेना प्रमुख आसीम मुनीर की भारत को फिर गीदड़भभकी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर एक बार फिर बढ़-चढ़कर बयान देते नज़र आए, जहां उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तानी सेना की जमकर तारीफ की, बल्कि भारत को भी अप्रत्यक्ष धमकी देना नहीं भूले। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के सम्मान में आयोजित लंच के दौरान मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना “अल्लाह की फौज” है और मुसलमानों का भरोसा दुश्मन पर फेंकी मिट्टी को भी मिसाइल बना देता है।
दैनिक जंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात में मुनीर ने मई में भारत के साथ कथित चार दिवसीय संघर्ष का जिक्र करते हुए फिर से वही पुराना दावा दोहराया- कि पाकिस्तान ने भारत के हमलों का “मजबूती से जवाब” देकर “जीत” दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि 7 से 10 मई तक चले युद्ध में अल्लाह ने पाकिस्तान की “इज्ज़त बचाई” और पाकिस्तानी सेना ने हर मोर्चे पर भारतीय हमलों को नाकाम किया।
मुनीर ने अपने बयान में कहा, “भारत के साथ युद्ध में अल्लाह ने हमें सिर ऊंचा रखने में मदद की। जब मुसलमान अल्लाह पर भरोसा करता है, तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल बन जाती है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तानी सेना “अल्लाह के आदेश” पर चलती है और उसके सैनिक “अल्लाह के नाम पर” लड़ते हैं।
इसके साथ ही, उन्होंने जॉर्डन के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान सैन्य सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र में शांति के साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इन दिनों अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना है।
