मैं ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं...परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर शोक जताने पर हुई आलोचना पर शशि थरूर का आय जवाब

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक जताना शशि थरूर को उस समय भारी पड़ गया जब बीजेपी द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया वहीं अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विट कर जवाब दिया है।

शशि थरूर ने कड़ी आलोचना का जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा है कि मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं, जहां लोगों के मरने पर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप उनके बारे में दयालुता से बात करें. परवेज़ मुशर्रफ़ एक कट्टर दुश्मन थे, कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने अपने हित में, 2002-7 में भारत के साथ शांति के लिए काम किया. वह कोई मित्र नहीं थे लेकिन उन्होंने शांति में रणनीतिक लाभ देखा, जैसा कि हमने किया। 
 

बता दें कि इससे पहले  थरूर ने ट्वीट कर लिखा था कि कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी के कारण निधन हो गया : कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे थरूर 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। मैंने संयुक्त राष्ट्र में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी और उन्हें चतुर तथा अपने कूटनीतिक विचारों में स्पष्ट पाया था. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।

 

थरूर द्वारा मुशर्रफ के निधन पर शोक व्यक्त करने पर  भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर के ट्वीट को टैग करते हुए निशाना साधा। उन्होंने  कहा था कि परवेज मुशर्रफ करगिल युद्ध के साजिशकर्ता, तानाशाह, जघन्य अपराधों के आरोपी थे. उन्होंने तालिबान और ओसामा को ‘भाई' और ‘नायक' माना था और जिन्होंने अपने ही सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकार कर दिया था, कांग्रेस द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है! आश्चर्य हो रहा है? कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती फिर सामने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News