पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 08:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर मंगलवार सुबह ईरानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई तो वहीं सेना ने तीन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया।

ईरान के सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के डेढ़ बजे पाकिस्तान के एक आतंकी समूह ने सीमाई इलाके मिरजावेह की पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

ईरान पहले भी कर चुका है आलोचना
इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के दो सदस्यों की भी मौत हो गई। बता दें ईरान पहले भी आतंकी समूह जैश अल-अदल पर समूह आतंकी समूह अल कायदा से संबंध रखने और एक प्रांत सिस्तन-बलूचिस्तान में हमले करने का आरोप लगाता रहा है।

90 फीसदी शिया और दो तिहाई पारसी समुदाय वाले ईरान के इस अशांत क्षेत्र में सुन्नी और बलूच जाति के लोग वास करते हैं, जो ववहुत गरीब हैं। साल 2005 से 2010 के बीच सिस्तन-बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय तक उग्रवाद से प्रभावित रहा है। इस उग्रवाद के लिए बलूची-सुन्नी जिहादिस्ट समूह ‘जुंदल्लाह’ जिम्मेदार था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News