भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 06:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एक वैधानिक मांग पर ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद भारत में लोग इस अकाउंट को नहीं देख सकेंगे। हालांकि, यह अकाउंट अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में एक्सेज के लिए उपलब्ध है।
PunjabKesari
आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इसे ब्लॉक किया गया था।


ट्विटर ने क्यों उठाया कदम
पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई एक कानूनी मांग के बाद आई है। ट्विटर ने इसके बाद भारत में इसे एक्सेस करने से रोक दिया है। मांग के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इसे अपनी गाइडलाइंस का उल्लंघन मानते हुए ब्लॉक कर दिया। इस एक्शन के बाद से पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में लोगों को नहीं दिखाई देगा। पिछले साल 2022 के जून महीने में ट्विटर इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र, टर्की, ईरान और मिस्त्र में पाकिस्तान एंबेसी के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News