पाकिस्तान में जन्मी कमर शेख लगातार 30वें रक्षाबंधन पर बांधेंगी पीएम मोदी को राखी, 18 अगस्त को आएंगी दिल्ली

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायपुर की निवासी कमर शेख ने एक अनोखा और दिल को छूने वाली परंपरा निभाई है। वह लगातार 30वें साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए दिल्ली जा रही हैं। कमर शेख, जिन्होंने पाकिस्तान के कराची शहर में जन्म लिया था, अब एक भारतीय नागरिक हैं और पिछले तीन दशकों से पीएम मोदी के साथ भाई-बहन का रिश्ता निभा रही हैं।

अपने हाथों से बनाई राखी 
कमर शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था, और 1981 में मोहसीन शेख से शादी के बाद वह भारत आ गईं। उन्होंने 1990 में पीएम मोदी से पहली बार संपर्क स्थापित किया। तब से, हर साल रक्षाबंधन के दिन, कमर शेख अपने हाथों से बनी राखी पीएम मोदी को बांधती आई हैं। इस साल रक्षाबंधन पर वह 18 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 

PunjabKesari

दिल्ली जाकर बांधी पीएम मोदी को राखी
कमर शेख ने बताया कि उन्होंने इस साल पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से 8-10 राखी बनाई हैं। वह हर साल राखी बाजार से नहीं खरीदतीं, बल्कि खुद अपने हाथों से राखी बनाती हैं। इस साल की राखी वेलवेट पर बनाई गई है और इसमें पर्ल, मोती, जरदोसी, और टिक्की का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि 2020, 2021, और 2022 में कोरोना महामारी के कारण वह पीएम मोदी को राखी बांधने नहीं जा पाईं, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपने पति मोहसीन शेख के साथ दिल्ली जाकर पीएम मोदी को राखी बांधी थी।

PunjabKesari

कैसे शुरू हुई 35 वर्षों की भाई-बहन की जर्नी
कमर शेख ने 1990 में गुजरात के राज्यपाल रहे स्वर्गीय डॉक्टर स्वरूप सिंह के माध्यम से पीएम मोदी से पहली बार मुलाकात की थी। उस समय पीएम मोदी केवल एक संघ कार्यकर्ता थे। डॉक्टर स्वरूप सिंह ने नरेंद्र मोदी को बताया कि कमर शेख उनकी बेटी हैं, इस पर मोदी ने उन्हें अपनी बहन मान लिया। तब से लेकर आज तक, रक्षाबंधन पर कमर शेख पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। कमर शेख को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी उन्हें रक्षाबंधन के दिन आमंत्रित किया जाएगा। एक बहन के तौर पर कमर शेख अपने भाई पीएम नरेंद्र मोदी के लिए हमेशा की तरह इस साल भी उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रही हैं। साथ ही वो कहती हैं कि पीएम मोदी ने जिस तरह पिछले 10 सालों से जनहित के काम किए हैं, वह उन्हें जारी रखेंगे।

PunjabKesari

दुआ हुई कबूल
कमर शेख ने पीएम मोदी के लिए दुआ की थी कि वह एक दिन गुजरात के मुख्यमंत्री बनें, और जब पीएम मोदी ने यह पद ग्रहण किया, तो उन्होंने अपनी दुआ की स्वीकृति का एहसास किया। अब, पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। कमर शेख की दुआ और आशीर्वाद से पीएम मोदी के लिए उनकी प्रेरणा और समर्थन की इस परंपरा का महत्व और भी बढ़ गया है।
 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News