School Closed: 18 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 06:20 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के कारण कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, ताकि बच्चों की सेहत को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, आदेश के बावजूद स्कूलों का पूरा स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा और सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल ने 10वीं की छात्राओं की उतरवाई शर्ट... ब्लेजर में भेजा घर     

इससे पहले, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन सर्दी बढ़ने के कारण अब इसे बढ़ाकर 18 जनवरी तक कर दिया गया है। सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश 
सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। सीबीएसई, आइसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। 

मौसम विभाग ने जताई ठंड बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे की संभावना जताई है, जिसमें दिल्ली और एनसीआर भी शामिल हैं। इसके साथ ही ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है, जिससे गाजियाबाद प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News