18 साल की होने का इंतजार कर रही थी प्रेमिका, बालिग होते ही पहुंच गई प्रेमी के घर, फिर थाने में रचाई शादी
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क : कानपुर के घाटमपुर में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई, जहां एक लड़की ने थाने में अपने प्रेमी से शादी कर ली। दरअसल, लड़की नाबालिग थी और शादी नहीं कर सकती थी, इसलिए उसने 18 साल की होने का इंतजार किया। जैसे ही उसकी उम्र 18 साल हुई, उसने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई।
लेकिन जब प्रेमी के परिवारवालों ने शादी के लिए मना किया, तो दोनों थाने चले गए। लड़के के परिवारवालों के विरोध के बावजूद पुलिस ने दोनों की शादी करवा दी। इस शादी के बाद यह जोड़ी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
यह घटना 2 जनवरी को घाटमपुर में हुई, जहां बबली नामक लड़की का प्रेम प्रसंग महेश नामक लड़के से था। बबली पहले नाबालिग थी, लेकिन उसने महेश के साथ शादी करने के लिए 18 साल की होने का इंतजार किया। 31 दिसंबर को बबली बालिग हो गई और उसने महेश के घर शादी के लिए जाने का फैसला किया।
हालांकि, महेश के परिवार ने शादी से इंकार किया, जिससे बबली वहीं धरने पर बैठ गई। जब मामला बढ़ा, तो महेश के परिवार ने पुलिस को बुलाया। एसीपी रंजीत कुमार ने दोनों के परिवारवालों को थाने बुलाया और उनकी मीटिंग करवाई। दोनों प्रेमी-प्रेमिका शादी के लिए अड़े रहे, यहां तक कि बबली जान देने की धमकी तक दे रही थी।
आखिरकार, परिवारवालों के विरोध के बावजूद पुलिस ने दोनों को शादी करने की अनुमति दी। इसके बाद, थाने में बने मंदिर में दोनों ने शादी की और एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाई। फिर दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।