Raid: 18 बड़े ब्रांडेड घी में खतरनाक मिलावट... यूरिया जैसे केमिकल्स से किया जा रहा था तैयार
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 12:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आगरा में ब्रांडेड देसी घी बनाने वाली नकली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है, जहां यूरिया और अन्य खतरनाक रसायनों से नकली घी तैयार किया जा रहा था। यह नकली घी प्रमुख ब्रांड्स के नाम पर हर बड़े शहर में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा, तो फैक्ट्री से 2500 किलो रॉ मेटेरियल और तैयार नकली घी बरामद किया।
यह घी पाम आयल, एसेंस और यूरिया जैसे पदार्थों से मिलकर तैयार किया जाता था। फैक्ट्री से 18 ब्रांड्स के स्टिकर और पैकिंग मटेरियल भी मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह घी पतंजलि, अमूल और पारस जैसे 18 बड़े ब्रांड नामों के तहत बेचा जा रहा था। पुलिस की छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि ग्वालियर के नीरज अग्रवाल के निर्देश पर यह नकली घी बनाया जा रहा था और उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा था।
पाम आयल और यूरिया से बना था नकली घी
इस अवैध घी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भेजा जाता था। इसे बनाने में एसेंस (खाद्य पदार्थों में खुशबू के लिए इस्तेमाल किया जाता है), पाम आयल और यूरिया जैसे खतरनाक रसायन मिलाए जाते थे। पुलिस ने छापा मारा और फैक्ट्री से लगभग 2500 किलो रॉ मेटेरियल और नकली घी बरामद किया। खाद्य विभाग की टीम भी इस छापेमारी में शामिल थी और नकली घी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।
EPFO Rules Change: नए साल में EPFO से जुड़े अहम बदलाव: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर
फैक्ट्री में तीन अलग-अलग काम हो रहे थे
पुलिस को 2 जनवरी को सूचना मिली कि थाना ताजगंज क्षेत्र में तीन अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं जो नकली घी बना रही हैं। इसके बाद एसीपी सदर विनायक भोसले, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद और सर्विलांस टीम ने मिलकर छापेमारी की। फैक्ट्री का नाम 'श्याम एग्रो' था, जो ग्वालियर के नीरज अग्रवाल से जुड़ी हुई बताई गई है। जांच में पता चला कि पहली फैक्ट्री में नकली घी बनता था, दूसरी फैक्ट्री में घी का कच्चा माल रखा जाता था, और तीसरी फैक्ट्री में तैयार घी का स्टॉक रखा जाता था।
18 बड़े ब्रांड्स के स्टिकर मिले
फैक्ट्री से 18 प्रमुख ब्रांड्स के स्टिकर और पैकिंग मटेरियल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पैक किए हुए घी में एसेंस, पाम आयल, यूरिया और रिफाइंड आयल जैसी सामग्री मिलाई गई थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में चार मजदूर और एक मैनेजर काम करते हुए पाए गए। पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि ग्वालियर के एक व्यक्ति के निर्देश पर यह सब किया जा रहा था, और नकली घी को उत्तर भारत के बड़े शहरों में भेजा जा रहा था।
मेरठ भेजा गया 50 टिन नकली घी
डीसीपी ने जानकारी दी कि फैक्ट्री से 50 टिन नकली घी एक ट्रक के माध्यम से मेरठ भेजे गए थे। पुलिस ने इस ट्रक को ट्रैक करने के लिए एक टीम को तैनात किया है। डीसीपी ने बताया कि तीनों फैक्ट्रियों के मालिकों की मध्य प्रदेश में तीन B फर्म्स रजिस्टर्ड हैं, जिनमें एक्सपायर्ड सामान था, जिसे इन फैक्ट्रियों के जरिए बाजारों में भेजा जा रहा था। फिलहाल, नकली घी की कुल कीमत का आंकलन किया जा रहा है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।