''मैं भी अपना खुद का महल बना सकता था'', दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने आगामी वर्ष 2025 को भारत के लिए नए अवसरों और विकास का साल बताते हुए कहा कि यह साल भारत की आर्थिक और राजनीतिक शक्ति को और सशक्त करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा, "साल 2025 भारत के विकास के लिए नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इस वर्ष भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर तेज़ी से बढ़ेगा। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बन चुका है, और 2025 में भारत की यह भूमिका और भी मजबूत होगी।"

इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा, "मैं भी अपना खुद का महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा सपना यह है कि देशवासियों को उनका खुद का घर मिले। अगर आज नहीं तो कल, सभी को पक्के घर मिलेंगे। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। देश जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन पिछले 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का सपना साकार किया है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारी सरकार का उद्देश्य यह है कि हर परिवार को शहरों में रहने की बेहतर गुणवत्ता मिले। हमारे शहरों में लोग दूर-दूर से अपने सपनों के साथ आते हैं और कड़ी मेहनत से उन सपनों को पूरा करते हैं। विकसित भारत की दिशा में हमारे शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और बीजेपी की सरकार इन शहरों में रहने वाले हर परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए काम कर रही है।" इस रैली में पीएम मोदी ने बीजेपी के चुनावी दृष्टिकोण को साझा करते हुए दिल्लीवासियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए उनके समर्थन का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News