पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का प्रयास किया: डीजीपी

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 02:36 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रविवार को दो आतंकियों को मार गिराए जाने और अन्य को पुंछ जिले में दबोचे जाने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने का एक और प्रयास किया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ' जमीनी स्तर के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान ने लश्कर एवं जैश के आतंकवादियों को भेजने का एक और प्रयास किया।' पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ का यह प्रयास जारी चुनावों में लोगों की भारी भागीदारी के कारण पाकिस्तान की हताशा को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News