होली के दिन घाटी में आतंकी साजिश बेनकाब, LOC पर भारी मात्रा में हथियार बरामद
punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क- देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय सेना ने आज Loc पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सेना ने हथियारों का ये जखीरा कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती कराह सेक्टर से बरामद कर अंशाति फैलाने के मंसूबे को नकाम कर दिया है।
Jammu and Kashmir: In a joint operation by Indian Army and J&K Police, five AK Rifles & Seven Pistols with a host of magazines and ammunition were recovered in Karnah along the Line of Control (LoC), yesterday pic.twitter.com/4mfccTSoUZ
— ANI (@ANI) March 29, 2021
बरामद हुए इन हथियारों में 5 AK राइफल, 7 पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कुपवाड़ा के एसएसपी डॉ. जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर धानी, ताड़ क्षेत्र में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इसमें 6 मैगजीन, 5 एके-47 राइफल, 7 पिस्टल और इसकी 9 मैगजीन के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल है। पुलिस ने इस मामले में करनाह थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात का पता करने में जुटी है कि ये हथियार किस संगठन ने यहां किस उद्देश्य से पहुंचाए थे।