पाक विदेश मंत्री ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 04:40 PM (IST)

 

इस्लामाबाद: आंतकवाद की पनाहगाह बना पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। एक तरफ पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों देशों के संबंधों में तनाव कम होने के दावे कर रहे हैं और दूसरी तरफ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे है। कुरैशी ने एक बार फिर जहर उगलते हुए दावा किया कि भारत इस्लामाबाद को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में नाकाम हो गया है। संसद में बुधवार को मंत्री ने दावा किया भारत ने कई बार अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के जनवरी 2016 में भारत के एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमला करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कुरैशी के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में भारत की नाकामी देश के लिए जीत है। ’’ उन्होंने राजनयिक और वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की स्थिति मजबूत करने तथा किसी भी चुनौती से निपटने का आह्वान किया।

कुरैशी ने यह भी कहा कि जो देश पाकिस्तान में निवेश करना और परस्पर सहयोग से फायदा उठाना चाहते हैं वे भारत से सहमत नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का असंतोष ही है कि विभिन्न देश पाकिस्तान के साथ परस्पर व्यापारिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं। ’’ कुरैशी ने पाकिस्तान की राजनयिक सफलता का दावा ऐसे समय में किया है जब सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए शनिवार को पाकिस्तान आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News