ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप की प्रतिक्रिया- अब समय शांति का है, जंग का नहीं

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक की। इस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ट्रंप ने क्या कहा:
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की एयरस्ट्राइक पर कहा कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सुना है और यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तनाव जल्द ही खत्म होगा। ट्रंप ने कहा कि कोई भी यह नहीं चाहता कि दो ताकतवर देश जंग के रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास बहुत पुराना है और अभी तनाव अपने चरम पर है लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं बल्कि शांति चाहिए।

भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर:
भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की है। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन भारत की सख्त और निर्णायक नीति को दर्शाता है कि वह अपने देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

दोनों देशों से शांति की अपील:
डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से अपील की कि वे संयम बरतें और किसी भी प्रकार की जंग से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि अब दुनिया को ऐसे संघर्षों से बचना चाहिए और सभी देशों को शांति की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। उनका यह बयान उस समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर नज़र बनाए हुए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News