पैकेजिंग वेस्ट मैनेजमेंट वेंचर लॉन्च, होगा एक हजार करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : देश में प्लास्टिक के कचरे को लेकर बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की 31 प्रमुख कंपनियां ने मिलकर एशिया का सबसे बड़ा अपने तरह का अनूठा वेंचर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसमें एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। निर्माताओं के नेतृत्व और उनके स्वामित्व वाला यह वेंचर देश में सामान्य प्लास्टिक सकुर्लर इकोनॉमी तैयार करने के लिए किया जा रहा है। पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख, कोका कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार और बिस्लरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंजेलो जॉर्ज ने उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ‘करो संभव- क्लोजिंग मटेरियल लूप्स' वेंचर को लॉन्च किया। 

PunjabKesari
उन्होंने ग्राहकों के इस्तेमाल के बाद पैकेजिंग के कलेक्शन के लिए नेटवर्क बनाने तथा पर्याप्त रूप से मटेरियल की रीसाइकलिंग प्रक्रिया के लिए यह वेंचर बनाया है। इस वेंचर से जुड़ने वाली अन्य कंपनियों में डिएगो, पार्ले एग्रो, कैविन केयर, मंजूश्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एससी जॉनसन, आईवीएल-धनसेरी, पर्ल ड्रिंक्स, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड तथा हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड और डाबर इंडिया शामिल है। एक्शन एलाएंस फॉर रीसाइक्लिंग बेवरेज काटर्न्स भी इस वेंचर को सहयोग कर रहा है। 

PunjabKesari
इस वेंचर को ‘पैकेजिंग एसोसिएशन फॉर क्लीन एन्वॉयरमेंट (पेस) ने पिछले एक सालों में तैयार किया है। उनका लक्ष्य एक परिवर्तनकारी प्रणाली तैयार करना है जिससे कि समावेशन, नीति, पारदर्शिता, बेहतर प्रशासन और कचरे का पता लगाने में सक्षम हो पाएं। इस वेंचर की योजना पूरे देश में 125 मटेरियल रिकवरी फेसिलटी का नेटवर्क तैयार करना है जो अगले 3 सालों में 2500 एग्रीगेटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। अलग-अलग चरणों में इस परियोजना को और गति दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News