कुवैत में ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला: ''बेवकूफ जोकर'' कहकर उड़ाई पाक सेना की धज्जियां
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सेना पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को "बेवकूफ जोकर" कहते हुए उनकी उस हरकत पर जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत पर जीत के रूप में एक ऐसी तस्वीर भेंट की थी, जो दरअसल चीन के 2019 के सैन्य अभ्यास की थी।
ओवैसी का तीखा प्रहार-
ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये लोग भारत से मुकाबला करना चाहते हैं और दूसरों की तस्वीरें चुराकर जीत का दावा करते हैं। पाकिस्तान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।" ओवैसी का यह बयान भारत की ओर से न केवल सैन्य, बल्कि राजनयिक और वैचारिक स्तर पर भी पाकिस्तान के खिलाफ जारी प्रतिरोध को स्पष्ट करता है।
पाकिस्तान का 'असली चेहरा' उजागर करने का मिशन-
भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजा है। ये प्रतिनिधिमंडल "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में ओवैसी के नेतृत्व में भी एक दल भेजा गया है, जहां ओवैसी खुलकर पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा कर रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें भारत सरकार ने इस वैश्विक पहल के तहत विदेश भेजा है ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि भारत आतंकवाद का शिकार है और इस खतरे की जड़ पाकिस्तान में है। ओवैसी ने बहरीन में भी पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि भारत ने आतंकवाद के कारण अनेक निर्दोष लोगों को खोया है और जब तक पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद नहीं करता, समस्या बनी रहेगी।
पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'
यह बयान कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस आतंकी हमले का संबंध पाकिस्तान से था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें सैकड़ों आतंकियों की मौत हो गई।
इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमला करने की कोशिश की। हालांकि, भारत की S-400 और आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के नौ एयरबेस पर जवाबी हमला किया। अंत में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की गुहार लगाई, जिसे भारत ने रणनीतिक शर्तों के साथ स्वीकार किया।