ट्रम्प ने फिर कहा: भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका ने की मदद, भारत ने किया खंडन
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक बार फिर कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम स्थापित करने में मदद की है। कतर के एक सैन्य ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अधिक बढ़ रहा था लेकिन उन्होंने बीच में आकर इसे शांत किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को “युद्ध के बजाय व्यापार करने” की सलाह दी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ। भारत ने ट्रम्प के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारत सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि युद्ध विराम अमेरिका की मध्यस्थता से नहीं हुआ और भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत की नीति हमेशा से स्पष्ट रही है कि किसी भी तरह की तीसरे पक्ष की भागीदारी नहीं होगी। ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए कम से कम दो बार मध्यस्थता की पेशकश की, लेकिन भारत ने इसे स्वीकार नहीं किया। भारत ने कई वर्षों से स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर पर बातचीत केवल आतंकवाद खत्म करने और अवैध कब्जे वाले इलाकों की वापसी तक सीमित रहेगी।
While addressing a crowd of U.S. military personnel in Qatar, US President Donald Trump reiterated his mediation efforts between India and Pakistan. He said:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
"I don't wanna say I did but I sure as hell helped settle the problem between Pakistan and India last week, which was… pic.twitter.com/DcwwZtDHRO
युद्ध विराम में अमेरिका का कोई हाथ नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुआ युद्ध विराम अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण नहीं था। दिल्ली और वाशिंगटन दोनों के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन उनका युद्ध विराम से कोई संबंध नहीं है। सूत्रों ने बताया कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने की बातचीत तो है लेकिन वह अभी शुरुआती दौर में है और इसका युद्ध विराम से कोई लेना देना नहीं है।
This morning at breakfast in Doha, my waiter told me to thank President Trump for him.
— Karoline Leavitt (@karolineleavitt) May 15, 2025
I asked him why.
He told me he is from Kashmir, and he has been unable to return home in recent weeks due to the India-Pakistan conflict.
But he was just notified that he’s now able to…
परमाणु खतरे पर ट्रम्प की टिप्पणियाँ
ट्रम्प ने अपने भाषण में परमाणु युद्ध के खतरे का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने एक बड़े परमाणु संघर्ष को रोका है। लेकिन भारत ने इस दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई परमाणु खतरा नहीं था और कोई परमाणु वृद्धि भी नहीं हुई। भारत का कहना है कि इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए बातचीत और कदम दोनों देशों को मिलकर ही लेने होंगे।
ट्रम्प का ‘शांति निर्माता’ बनने का प्रयास
डोनाल्ड ट्रम्प लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे भारत-पाक शत्रुता को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए व्यापार को बढ़ावा देने की सलाह दी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने भी कहा है कि ट्रम्प को परमाणु युद्ध को टालने का पूरा श्रेय नहीं मिला है।