ओवैसी की पाक को चेतावनी, कहा- कश्मीर भारत का हिस्सा, इसमें न दें दखल

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वह कश्मीर के मामलों में दखल देना बंद करे। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और बना रहेगा। 

PunjabKesari
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि केंद्र में चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, कश्मीर घाटी में हालात सामान्य करने के लिए उनके पास कोई नीति, दूर दृष्टि नहीं रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कश्मीर पर नीति में निरंतरता रहनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से उसका अभाव है। ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं कर रही है।  

PunjabKesari
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल जेम्स बॉंड या रैम्बो शैली में नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान को कश्मीर मामलों में दखलंदाजी बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में इस्तीफा देने वाले 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह फैसल को अपनी खुद की स्वतंत्र राजनीतिक राह चुननी चाहिए। कश्मीर को इसी की जरूरत है।  

PunjabKesari

ओवैसी ने हाल ही में आईएएस पद से इस्तीफा देने वाले कश्‍मीरी युवा अधिकारी शाह फैसल को भी अपनी अलग राजनीतिक राह चुनने की सलाह दी।  उन्होंने कहा कि कश्‍मीर को फिलहाल इसी की जरूरत है। वर्ष 2010 बैच के आईएएस टॉपर फैसल (35) ने इसी महीने इस्तीफा देने का ऐलान किया था और इसकी वजह 'कश्मीर में जारी हत्याओं का विरोध' बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News