ट्रिपल तलाक पर विपक्ष ने नहीं खोले पत्ते, सोनिया गांधी बोलीं-कांग्रेस का रुख साफ

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार आज राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पेश करेगी, हालांकि आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है। केंद्र की पूरी कोशिश होगी कि वह इस बिल को पास भी करवा दे। वहीं वुपक्ष ने इस बिल को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने इस मामले में कहा कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख साफ है और वो इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहती है।
 

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कांग्रेस इस बिल का समर्थन करेगी या नहीं। वहीं भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने इस बिल में कई तरह की कमियां बताई थीं, जिसके बाद बिल को संशोधित किया गया है। मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को ही इस बिल में संशोधन किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News