विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से होगी चर्चा, 10 अगस्त को सदन में जवाब देंगे PM मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय हो गई है। लोकसभा में 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब देंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा बुलाई गई BAC की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बता दें कि नो कॉन्फिडेंस मोशन पर तारीख को लेकर बीते कुछ समय से विपक्ष का लगातार विरोध जारी है। बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने बुधवार (2 अगस्त) से ही चर्चा कराने की मांग की थी लेकिन विपक्षी नेताओं ने BAC की बैठक से वॉक आउट किया, जिसके बाद बाद 8 से 10 अगस्त की तारीख तय की गई। वहीं सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसा कोई नियम या परंपरा नहीं है जो अविश्वास प्रस्ताव को सदन में तत्काल चर्चा के लिए लेने को अनिवार्य बनाता हो।
सरकार का कहना है कि नियमानुसार प्रस्ताव लाये जाने के 10 कामकाजी दिवस में उसे चर्चा के लिए लिया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया था। उन्होंने उस दिन कहा था कि सभी दलों के नेताओं से बात करके और नियमों पर विचार करके प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय करेंगे।