''ऑपरेशन सिंदूर नहीं... ऑपरेशन तंदूर होना चाहिए था'', इन बड़े नेता ने कर दी बड़ी टिप्पणी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जोरदार बहस हुई। इस दौरान जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपनी-अपनी बातें रखीं, वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने एक ओर भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की सराहना की, तो दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए।

ट्रंप के बयान पर उठाए सवाल

राजभर ने अपने भाषण में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया। इस पर सांसद ने सरकार से पूछा, 'क्या वाकई भारत ने ट्रंप के कहने पर युद्धविराम किया था? अगर ऐसा नहीं है तो फिर ट्रंप बार-बार यह दावा क्यों कर रहे हैं? या तो ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या फिर सरकार कुछ छुपा रही है।'

'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी उठाए सवाल

सपा सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर रक्षा मंत्री के मुताबिक अब तक 100 आतंकी मारे जा चुके हैं, तो फिर सवाल उठता है कि बैसरन घाटी में हमले को अंजाम देने वाले आतंकी कौन थे और कहां हैं? उन्होंने कहा, 'तीसरे दिन देश का मन कुछ और चाहता था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं, बल्कि 'ऑपरेशन तंदूर' चलाना चाहिए था, ताकि आतंकियों को जड़ से खत्म किया जा सके।"

सुरक्षा चूक पर भी की टिप्पणी

सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि अगर आतंकवादी खुलेआम घाटी में घूम रहे हैं, तो फिर हमारी खुफिया एजेंसियों की भूमिका क्या है? उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने हमले के तीन महीने बाद यह माना कि सुरक्षा में चूक हुई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News