मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा की योजना बना रहे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, जिन्हें ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण यात्रा की योजना बनाने में कठिनाई हो रही थी।

ट्रेन का पूरा शेड्यूल
भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 01707/01708 जबलपुर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से 5 अगस्त तक (प्रत्येक सोमवार) किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 01707 जबलपुर से:
-
संचालन अवधि: 15 जुलाई से 5 अगस्त
- फेरे: कुल 4 फेरे (प्रत्येक सोमवार)
- प्रस्थान समय: प्रातः 06:00 बजे
- ठहराव स्टेशन: कटनी, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, कैप्टन तुषार महाजन
- गंतव्य: श्री वैष्णो देवी धाम कटरा

ट्रेन नंबर 01708 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से:
- संचालन अवधि: 16 जुलाई से 6 अगस्त
- फेरे: कुल 4 फेरे (प्रत्येक मंगलवार)
- प्रस्थान समय: प्रातः 06:10 बजे
- ठहराव स्टेशन: कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, नई दिल्ली, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सागर, दमोह, कटनी
- गंतव्य: जबलपुर (अगले दिन समय 11:25 बजे)

ट्रेन कोच विवरण
- कुल कोच: 24
- कोच प्रकार: 2 एलएसआर, 11 स्लीपर कोच, 6 AC थ्री टियर, 2 AC टू टियर, 1 फर्स्ट क्लास
इस विशेष ट्रेन सेवा से माता वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के इच्छुक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे थे। यात्रा के इच्छुक लोगों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने टिकट बुक करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News