उत्तर प्रदेश में पेड़ काट रहा बजुर्ग लकड़हारा गिरा नीचे, हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 04:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरांवा इलाके में बुजुर्ग लकड़हारे की पेड़ से गिर कर मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार बछरांवा इलाके में पेड़ काटने गए बुजुर्ग लकड़हारे की पेड़ से गिर कर मौत हो गयी।
बताया गया कि जगमोहन (60) गांव में यूकिलिप्टस का पेड़ काट रहा था, उसी दौरान पेड़ से गिर कर उसकी मृत्यु हो गयी। इस हादसे की सूचना मृतक के लड़के द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कारर्वाई की जा रही है।