पेरिस से बेंगलुरु फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने लगा शख्स....आसमान में अटकीं सभी पैसेंजर की सांसें

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  आसमान में पैसेंजर्स की सांसे उस समय अटक गई जब एक यात्री ने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरअसल, पेरिस से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले एक हवाई जहाज का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने के आरोप में अमेरिका के एक 29 वर्षीय डेटा इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के मूल निवासी के रूप में हुई। वह बेंगलुरु में अपनी चाची से मिलने के लिए वापस जा रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बारे में एयर फ्रांस के एक कर्मचारी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने शख्स के खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 और आईपीसी 336 के तहत एफआईआर दर्ज की। हालांकि उसे थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।  

दरवाजा खोलने के पीछे कारण बताते हुए शख्स ने पुलिस को बताया कि ‘मैं सिर्फ दरवाजे को खोलने और बंद करने की जांच कर रहा था.’ सूत्रों के मुताबिक उसकी हरकत से अन्य यात्री सकते में आ गए। जिसके बाद बेंगलुरु में विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद एयर क्रू ने पुलिस को सूचना दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News