OpenAI का खुलासा: जानें लोग ChatGPT से सबसे ज्यादा क्या पूछते हैं, जवाब जानकर चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: OpenAI का ChatGPT दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला AI चैटबॉट बन गया है। करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसका सबसे ज्यादा उपयोग किस काम के लिए हो रहा है। बहुत से लोगों को लगता है कि इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोडिंग के लिए किया जाता है, लेकिन एक नई स्टडी में कुछ और ही खुलासा हुआ है।


इन 3 कामों के लिए हो रहा है ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
OpenAI द्वारा किए गए एक बड़े शोध से पता चला है कि लोग ChatGPT का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन कामों के लिए कर रहे हैं, जिन्हें कंपनी ने 'पूछना (Asking)', 'डूइंग (Doing)', और 'व्यक्त करना (Expressing)' नाम दिया है।
पूछना (Asking): लगभग 49% लोग ChatGPT का इस्तेमाल सवाल पूछने के लिए करते हैं, जैसे कि किसी जानकारी को जानना या किसी विषय पर गाइडेंस लेना।
डूइंग (Doing): करीब 40% लोग इसका उपयोग अपने काम में मदद लेने के लिए कर रहे हैं, जैसे कि ईमेल लिखना, मीटिंग के लिए प्लानिंग करना या किसी प्रोजेक्ट पर काम करना।
व्यक्त करना (Expressing): लगभग 11% लोग अपने विचारों को व्यक्त करने या निजी बातचीत के लिए इसका सहारा ले रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News