अगर आप भी खाने के लिए ZOMATO में करते हैं आर्डर तो यह वीडियो जरुर देखें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी कुछ खाने के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंगग एंड रेस्टोरेंट प्लेटफॉर्म Zomato में करने की सोच रहे हैं तो यह वीडियो आपको चौंका सकती है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर 2 मिनट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डिलिवरी ब्वॉय ग्राहकों के मंगाए गए खाने को खुद पहले खुद खाता हुआ दिखाई दे रहा है। 

PunjabKesari

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंपनी की ड्रेस पहना शख्स ग्राहकों के मंगाए गए खाने में से चम्मच से थोड़ा खा रहा है और उसके बाद उसे उसी तरह पैक करके बैग में रख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब ऑनलाइन कंपनियों पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। 

PunjabKesari

 वहीं ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपने एक डिलीवरी ब्वॉय के बंद डिब्बे में से खाना खाने के वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने पर मंगलवार को कहा कि संबंधित डिलीवरी ब्वॉय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है और शीघ्र ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा।  जोमैटो ने यहां जारी बयान में कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मदुरै में बनाया गया है। 

PunjabKesari

वीडियो के सामने आने के बाद कंपनी ने संबंधित डिलीवरी ब्वॉय से बात की है और इसे मानवीय भूल मानते हुए उस ब्वॉय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।  जोमैटो ने कहा कि डिलीवरी के लिए डिब्बा बंद खाने के साथ छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से शीघ्र ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही खाने के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को समाप्त करने के लिए ऐतियातन कदम भी उठाए जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News