24 घंटे के अंदर सिग्नेचर ब्रिज पर दूसरा हादसा, एक की मौत व एक घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज खतरनाक 'सेल्फी ब्रिज' होने के साथ अब जानलेवा भी हो रहा है। दो युवकों की मौत के सदमे से राजधानी निकली भी नहीं थी कि 24 घंटे के भीतर एक और हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
PunjabKesari

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल फिसल जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि तिमारपुर थाने में सुबह 8:20 बजे सूचना मिली कि सिग्नेचर ब्रिज पर दो मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हो गये हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवारों को अस्पताल पहुंचाया जहां शंकर (24) को मृत घोषित कर दिया गया। वह गाजियाबाद का निवासी था और सेल्समैन का काम करता था। हादसे के समय उसका सिर डिवाइडर से टकराया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार किशोर दीपक (17) उसका रिश्ते का भाई था। उसे घुटने में चोट अयी है।  दोनों नांगलोई की ओर से आ रहे थे। 
PunjabKesari

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह भी इसी ब्रिज पर एक दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज रफ़्तार में थे। बाइक सवार भजनपुरा से वजीराबाद की तरफ जा रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News