24 घंटो में 13 मर्डर, कांस्टेबल भी मरा तो एक जगह उजड़ गया पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 06:52 PM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश एक बार फिर अपराध की आग में झुलसता दिखा है। बीते 24 घंटे में अलग-अलग जिलों से हत्या की 13 घटनाएं सामने आई हैं। इनमें पुलिसकर्मी से लेकर मासूम किशोर, बुजुर्ग महिला और पूरे परिवार तक को मौत के घाट उतार दिया गया। कुछ मर्डर आपसी रंजिश में हुए, कुछ प्रेम-प्रसंग से जुड़े थे तो कुछ अपराधियों की बेखौफ हिंसा का नतीजा बने। इन घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गाजियाबाद में पुलिस टीम एक वांटेड अपराधी को पकड़ने गई थी। तभी बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल की जान चली गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने ऑपरेशन तेज कर दिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

जौनपुर: हथौड़े से तीन की हत्या, DVR भी ले गए

जौनपुर में एक घर के अंदर हुई ट्रिपल मर्डर की घटना ने लोगों को दहला दिया। बदमाशों ने एक ही परिवार के पिता और दो बेटों को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी CCTV का DVR भी उखाड़कर ले गए जिससे साफ है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। पुलिस को आशंका है कि इसमें जान-पहचान वालों का हाथ हो सकता है।

लखनऊ: होटल में खाना खाते युवक को मारी गईं तीन गोलियां

राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में एक होटल के अंदर युवक पर फायरिंग की गई। युवक खाना खा रहा था, तभी बदमाश आए और उसे तीन गोलियां मारीं। इसके बाद स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

बाराबंकी: बम से उड़ाया गया युवक

बाराबंकी में 26 साल के शैलेंद्र मौर्य की बम से हत्या कर दी गई। यह हमला इतना तेज था कि घटनास्थल पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और इलाके में छापेमारी जारी है।

फिरोजाबाद: जमीन के झगड़े में बाप-बेटे की जान ली गई

फिरोजाबाद में 14 बीघा जमीन के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। आरोपियों ने पिता और बेटे को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। गांव में दहशत फैल गई है और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

सहारनपुर: कॉलेज के बाहर दलित छात्र की हत्या

सहारनपुर में B-Pharma का दलित छात्र कॉलेज के बाहर गोली का शिकार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। छात्र संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हमीरपुर: चाची से अवैध संबंध के शक में किशोर की हत्या

हमीरपुर में एक 16 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के अपनी चाची से अवैध संबंध थे। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

लखनऊ के काकोरी में जेसीबी ऑपरेटर की हत्या

काकोरी में एक तालाब की मरम्मत कर रहा जेसीबी चालक संदिग्ध हालत में मृत मिला। उसका शव तालाब के पास पड़ा मिला। पुलिस को शक है कि यह सुनियोजित हत्या हो सकती है।

कौशांबी में बुजुर्ग महिला की हत्या, बदबू से हुआ खुलासा

कौशांबी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर दिया गया था। जब लाश से बदबू आने लगी तब पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। दरवाजा खोलने पर पूरा मामला सामने आया। पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी है।

झांसी में सिर कुचलकर युवक की हत्या

झांसी में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

कानून व्यवस्था पर सवाल, विपक्ष हमलावर

प्रदेश में एक ही दिन में इतने मर्डर होना यह बताता है कि अपराधियों में कानून का डर कम होता जा रहा है। कई मामले ऐसे हैं जहां CCTV तक ले जाया गया जिससे यह साफ होता है कि ये घटनाएं अचानक नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई थीं। विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर केस की जांच तेज़ी से की जा रही है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News