कजाकिस्तान में भारतीय छात्र की मौत, अल्ताई पर्वत यात्रा बनी काल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 06:40 PM (IST)

International Desk: कजाकिस्तान में भारतीय छात्रों से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पूर्वी कजाकिस्तान के ओस्केमेन शहर में हुए एक सड़क हादसे में सेमे मेडिकल यूनिवर्सिटी के 11 भारतीय छात्र शामिल थे। इस हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हो गईं। कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच X पर जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी छात्र अल्ताई पर्वतों की सैर पर गए थे और वापस ओस्केमेन लौटते समय उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

दूतावास के अनुसार, हादसे में मिली मोहन की मौत हो गई। वहीं आशिका शीजामिनी संतोष और जसीना बी घायल हो गईं। दोनों घायलों को ओस्केमेन के सिटी हॉस्पिटल नंबर-1 में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।  भारतीय दूतावास ने मृत छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन, अस्पताल अधिकारियों और छात्रों के परिवारों के लगातार संपर्क में है।

 

गौरतलब है कि अल्ताई पर्वत श्रृंखला मध्य एशिया की एक प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्वतीय क्षेत्र है, जो कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया और चीन तक फैली हुई है। यह क्षेत्र अपनी जैव विविधता, ऊंची चोटियों और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस हादसे ने वहां घूमने गए भारतीय छात्रों की यात्रा को त्रासदी में बदल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News