मसाज पार्लर के नाम पर फंसाते थे ग्राहक, फिर बनाते थे अश्लील वीडियो और फिर करते थे गंदा काम...
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशलन डेस्क: सावधान! अगर आप ऑनलाइन मसाज पार्लर की सर्विस लेने जा रहे हैं तो एक बार ये खबर ज़रूर देख लें। नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो मसाज के नाम पर लोगों को जाल में फंसाता था, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करता था गंदा खेल। सिर्फ वीडियो ही नहीं, इसके बाद शुरू होता था डर, धमकी और मोटी वसूली का सिलसिला। पिछले एक साल में इस गैंग ने 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो मसाज पार्लर की आड़ में पिछले एक साल से ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक महिला साथी फरार है। थाना फेस-3 पुलिस को कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि लोग मसाज पार्लर के नाम पर बुलाए जाने के बाद ब्लैकमेल हो रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गैंग जस्ट डायल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 'रॉयल मसाज थेरेपी' नाम से सक्रिय था।
गैंग पहले ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क करता, फिर उन्हें किसी होटल या फ्लैट में मसाज के बहाने बुलाता। वहां जैसे ही व्यक्ति आता, गैंग के सदस्य उसकी अश्लील वीडियो बना लेते और बाद में ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलते थे।
तीन गिरफ्तार, एक महिला फरार
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान शिवम, रोहित और राजन उर्फ राजू के रूप में हुई है। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इनके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनमें अश्लील वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और ठगी से जुड़े सबूत मिले हैं। पुलिस इन मोबाइल्स की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी करवा रही है।
एक साल से कर रहे थे लोगों को शिकार
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग पिछले एक साल से सक्रिय था। अब तक कम से कम 50 से ज्यादा लोगों को यह जाल में फंसा चुके हैं। इनमें अधिकतर लोग ऐसे थे जो समाज में बदनामी के डर से चुप रह गए और पैसे देकर पीछा छुड़ाना बेहतर समझा। कुछ मामलों में लोगों ने हिम्मत दिखाकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद इस गिरोह की परतें खुलनी शुरू हुईं।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बना रखा था जाल
गैंग ने जस्ट डायल जैसे बड़े ऑनलाइन सर्विस प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी। ‘रॉयल मसाज थेरेपी’ के नाम से लोगों को लुभाया जाता और ग्राहक बनते ही उन्हें फर्जी एड्रेस पर बुलाया जाता था। गैंग यह सुनिश्चित करता कि मौके पर कोई महिला मौजूद हो ताकि वीडियो बनाना आसान हो और ब्लैकमेलिंग में “विश्वसनीयता” जुड़ सके।
पुलिस की चेतावनी: सतर्क रहें और ऑनलाइन सेवाओं से सावधानी बरतें
नोएडा पुलिस ने आम लोगों को चेताया है कि मसाज, थेरेपी या किसी भी निजी सेवा के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग करते समय पूरी जानकारी लें। कोई भी संदिग्ध लिंक, ऑफर या कॉल को गंभीरता से लें और बिना जांच-पड़ताल के किसी स्थान पर न जाएं। पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी के साथ ऐसा कुछ हो चुका है तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें, नाम उजागर नहीं किए जाएंगे।