अयोध्या: राम मंदिर में एक बार फिर होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, तैयारियां जोरों पर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अयोध्या के राम मंदिर में एक और खास प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की जा रही है। इस बार भगवान राम को "राजा" के रूप में विराजमान किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंदिर के पहले तल (फर्स्ट फ्लोर) पर होगा।
क्या-क्या हो रहा है खास
- इस बार राम दरबार की स्थापना की जाएगी जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान शामिल होंगे।
- ये मूर्तियां जयपुर के कारीगर बना रहे हैं।
- यह समारोह राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण का हिस्सा माना जा रहा है।
- मई की शुरुआत में एक शुभ तिथि पर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर का निर्माण अब लगभग पूरा हो चुका है और दिसंबर 2025 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) तक सभी प्रमुख मूर्तियां उनके स्थान पर स्थापित कर दी जाएंगी। इसके बाद धार्मिक परंपराओं के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।