Ram Navami: राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से की अपील, कहा- मंदिर आने से पहले अपने साथ जरूर लाएं ये चीजें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामनवमी के अवसर पर होने वाले मेले में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या आएं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए दिए गए सुझाव
चंपत राय ने कहा कि आगामी दिनों में तापमान बढ़ सकता है, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने की विशेष जरूरत होगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे सिर को धूप से बचाने के लिए टोपी, पगड़ी या गमछा जैसे उपाय जरूर लेकर आएं। इसके साथ ही उन्होंने नींबू, चीनी, नमक या ओआरएस घोल और गिलास साथ लाने की सलाह दी। इससे श्रद्धालुओं को गर्मी में शारीरिक कमजोरी से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि श्रद्धालु जौ का सत्तू लेकर आएं तो यह लू से बचाव में सहायक होगा और पेट की समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।
अपनी सेहत का खास ध्यान रखें श्रद्धालु
चंपत राय ने कहा कि इस समय अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए। गर्मी में सेहत के नुकसान से बचने के लिए उचित आहार और पानी का सेवन भी जरूरी है। ट्रस्ट के महामंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने साथ इन सभी सावधानियों का पालन करते हुए अयोध्या पहुंचें, ताकि रामनवमी के इस पावन अवसर पर हर कोई स्वस्थ और सुरक्षित रहे।