अब देवघर से अयोध्या जाना होगा आसान, जल्द शुरू होगी AC बस सेवा
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से अब सीधे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जाना आसान हो जाएगा। जल्द ही देवघर से अयोध्या के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की नियमित बस सेवा शुरू की जाएगी। इस योजना की पहल गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने की, जिनके अनुरोध को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वीकार कर लिया है।
देवघर में अब एक अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। यह बस अड्डा न केवल देवघर के लिए बल्कि पूरे झारखंड और आसपास के राज्यों के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है। वर्षों पहले देवघर से बिहार और बंगाल के लिए सरकारी बसें चलती थीं, लेकिन लंबे समय से ऐसी सुविधा ठप पड़ी थी। अब फिर से बस सेवा को नया जीवन मिलने जा रहा है।
यात्रियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
नया बस टर्मिनल यात्रियों के लिए कई सुविधाओं से लैस है। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। बैठने के लिए पर्याप्त जगह है और बसों के इंतज़ार के दौरान समय बिताना अब पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक होगा। इसमें वातानुकूलित बस सेवा भी शामिल होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक हो जाएगी।
देशभर से देवघर आने वाले यात्रियों को राहत
देवघर एक धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है, जिसे अब इंटरनेशनल पहचान भी मिल चुकी है। यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। सड़क मार्ग पहले से बेहतर हो चुका है और अब इंटर स्टेट बस टर्मिनल से जोड़ने से सार्वजनिक परिवहन भी मजबूत होगा।
इस महीने से शुरू होगी अयोध्या के लिए बस सेवा
नवीन बस टर्मिनल से इस महीने के अंत तक अयोध्या के लिए AC बस सेवा शुरू हो जाएगी। यह सेवा प्रतिदिन चलेगी, जिससे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र सहित आस-पास के श्रद्धालु अब आसानी से अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे।