न्यू ईयर पर राजधानी में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, AI के ज़रिए रखी जाएगी नज़र

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नया साल आने में एक दिन का समय रह गया है। कल यानि की 31 दिसंबर की रात को जश्न शुरू हो जाएगा। इसी बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरु कर दिए हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस एआई का इस्तेमाल भी कर रही है। इसकी मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों और कनॉट प्लेस में नजर रखी जाएगी। संदिग्ध के नजर आने पर पुलिस फौरन अलर्ट हो जाएगी।   

PunjabKesari

इस AI सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज किया गया है, जिससे भीड़ में भी घूम रहे संदिग्धों की पहचान कैमरे में होगी। इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई जाएगी। नए साल के जश्न के दौरान सियासी पार्टी या ग्रुप बिना परमिशन प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू की जाएगी। वहीं मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजार में पैरामिलिट्री फ़ोर्स और पुलिस की तैनाती की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि "योद्धा" एक खास वाहन है, जिसे कमांडोज के लिए तैयार किया गया है। इन कमांडोज के पास एंटी राइट गियर और भीड़-भाड़ से निपटने के लिए जरूरी उपकरण होंगे। दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 600 पुलिस कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। जानकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा पुलिस पिकेट बनाए जाएंगे। यहां पुलिस कर्मी मोटरसाइकिलों पर पेट्रोलिंग करेंगे और सादी वर्दी में पुलिस के जवान भी भीड़ में तैनात रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News