पटना से दिल्ली के लिए शुरु हुई अमृत भारत ट्रेन, अब मात्र इतने घंटे में तय कर सकेंगे राजधानी तक का सफर

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और पूर्वी भारत को नई सौगात देते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। बिहार से नई दिल्ली तक बेहतर कनेक्टिविटी और सस्ती यात्रा सुविधा देने के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है।आज इसे 'उद्घाटन विशेष ट्रेन' के तौर पर रवाना किया गया, जबकि 31 जुलाई से पटना से नई दिल्ली के बीच इसका नियमित संचालन शुरू होगा। वहीं 1 अगस्त से नई दिल्ली से पटना के लिए भी यह ट्रेन रोजाना चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज ही दरभंगा से लखनऊ, मादला टाउन से लखनऊ और सहरसा से अमृतसर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिहार को मिली कई विकास परियोजनाओं की सौगात

ट्रेनों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। नई अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्देश्य यात्रियों को किफायती, आधुनिक और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है।

पटना से नई दिल्ली का किराया

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच और 559 स्लीपर बर्थ हैं। यह ट्रेन पूरी तरह नॉन-एसी है, यानी इसमें कोई एसी कोच नहीं होगा।

किराया इस प्रकार है:

  • पटना से नई दिल्ली – ₹560
  • पटना से आरा – ₹165
  • पटना से बक्सर – ₹165
  • पटना से डीडीयू – ₹190
  • पटना से सुबेदारगंज – ₹270
  • पटना से गोविंदपुरी – ₹380
  • पटना से गाजियाबाद – ₹555

पटना से दिल्ली ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्र नगर–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

  • 31 जुलाई से रोजाना शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी
  • 8:00 बजे पटना जंक्शन
  • 8:23 बजे दानापुर
  • 8:54 बजे आरा
  • 9:38 बजे बक्सर
  • 11:35 बजे डीडीयू
  • रात 2:00 बजे सुबेदारगंज
  • सुबह 4:25 बजे गोविंदपुरी
  • दोपहर 12:23 बजे गाजियाबाद होते हुए
  • अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली से पटना की टाइमिंग

वापसी में नई दिल्ली से 1 अगस्त से रोजाना रात 7:10 बजे ट्रेन खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन और 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News