Delhi Airport Advisory: राजधानी में बिगड़ा मौसम, एयरपोर्ट ने यात्रियों को दी चेतावनी, फ्लाइट स्टेटस जांचने की अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। इसे देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने हवाई यात्रियों की सुविधा और परेशानी से बचने के लिए एक खास एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली एयरपोर्ट की सलाह
एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली में मौसम खराब है। एयरपोर्ट पर मौजूद टीमें सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि आपकी यात्रा को आसान बनाया जा सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि:


एयरपोर्ट पहुँचने के लिए वैकल्पिक साधन चुनें: खराब मौसम के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ या जाम लग सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट तक पहुँचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे परिवहन के वैकल्पिकसाधनों पर विचार करें, ताकि वे समय पर पहुँच सकें और संभावित देरी से बच सकें।

अपनी एयरलाइन से संपर्क करें: उड़ान से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से सीधे संपर्क करें। इससे उन्हें अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में सही और अपडेटेड जानकारी मिल सकेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News