Omicron के इस रिएक्शन से बढ़ी दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों की चिंता, जारी की नई चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के कई देशों में दहशत मचाई हुई है। दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले इस वेरिएंट  के बारे में WHO के वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन को लेकर एक नई चेतावनी जारी की है। 
 

युवाओं को शिकार बना रहा है नया वैरिएंट ओमिक्रॉन 
दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रॉन वैरिएंट केवल हल्की बीमारी का कारण बनेगा, बुधवार को वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस स्ट्रेन का सही प्रभाव क्या पड़ने वाला है, फिलहाल ये निर्धारित करना जल्दबाजी होगी क्योंकि इसने सबसे ज्यादा युवाओं को शिकार बनाया है, जिनमें रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है, ऐसे लोग वायरस से संक्रमित होने के कुछ दिनों के बाद बीमार हो रहे हैं।
 

 दक्षिण अफ्रीका में नए वेरिएटं के मामले दोगुणा तेजी से बढ़े
 नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामले अब दोगुनी संख्या में सामने आ रहे हैं। NICD के प्रमुख मिशेल ग्रूम ने कहा कि लेटेस्ट इंफेक्शन ज्यादातर युवाओं में हुआ है लेकिन हम देख रहे हैं कि ये बुजुर्गों की तरफ भी बढ़ रहा है। 

 
जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी सबसे पहले वेरिएंट उन्हें कर रहा है प्रभावित
एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ रिचर्ड लेसेल्स ने कहा कि अगर ये वायरस और वैरिएंट पूरी क्षमता से आबादी में फैल जाता है तो भी ये उन लोगों को सबसे पहले ढूंढेगा जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। 
 

नए वैरिएंट से T-cells हो सकते हैं प्रभावी
 प्रोफेसर लेसेल्स ने उम्मीद जताई है कि भले ही ये वैरिएंट एंटीबॉडी से बच सकता हो लेकिन शरीर के अन्य बचाव, जैसे कि टी-कोशिकाएं (T-cells), अभी भी प्रभावी रहेंगी। उन्होंने बताया कि टी-कोशिकाएं संक्रमित कोशिकाओं को मारती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News