भारत में भी ओमिक्रोन की दस्तक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- कर्नाटक में नए वैरिएंट से 2 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक में नए वैरिएंट के दो केस मिले हैं। कर्नाटक के 66 साल और 46 साल के दो व्यक्तियों में ओमिक्रोन मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में देश में यह दो केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में WHO के हवाले से बताया कि ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और इसके तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह अभी 29 देशों में फैल चुका है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक महीने से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, अब दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में 10 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं जो कि देश के 55 फीसदी हैं। 49% आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग जाने के बाद यह कोविड मामलों में यह कमी आई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News