ओमिक्रॉन की चिंता के बीच में कोरोना के नए केसों में स्थिरता बरकरार, 24 घंटे में आए इतने नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में जहां ओमिक्रॉन के नए स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं कोरोना के मामलों में  स्थिरता बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट आ रही है और अब यह 2503 हो गई है. देश में अब तक कोरोना के 4.46 करोड़ (4,46,79,547) मामले आ चुके हैं. कोरोना से 4 और लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,30,714 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,714 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,503 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 51 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

 वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,46,330 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,12,80,212 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 

बता दें कि इससे पहले विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के सैंपल इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर लिए गए थे। जांच में कोरोना संक्रमित मिले 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। 124 पॉजिटिव संक्रमितों में से 40 की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News