उमर ने कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैले फर्जी आदेशों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 05:43 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर फैले फर्जी आदेशों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब खुद कह रहे हैं कि आदेश फर्जी हैं, यह मामला संगीन है और इसे यूं ही नहीं जाने दिया जा सकता है, इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिये।

उमर ने टवीट्र पर टवीट् करके कहा कि गवर्नर साहब ने जो मुद्दा उठाया है वो गंभीर है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ झूठे आदेश प्रसारित हो रहे हैं। यह सही नहीं है। इसे ऐसे नहीं जाने दिया जा सकता है। सीबीआई को कहा जाना चाहिये कि वो इन फर्जी आदेशों के मामले की जांच करे।

 


 गौरतलब है कि एक बयान में जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो आर्डर पोस्ट किये जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं, उन पर न जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई आर्डर पास नहीं किया गया है। महज कोरी अफवाहों पर न जाएं, स्थिति सामान्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News