उमर अब्दुल्ला ने कोरोना संकट से निपटने के तरीकों को लेकर उद्धव ठाकरे की तारीफ की

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 08:06 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के तरीके को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रविवार को प्रशंसा की। उमर ने ट्वीट किया, ‘उद्धव ठाकरे सुखद आश्चर्य साबित हुए हैं।' महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों के बावजूद कोविड-19 संबंधी हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रशंसा की जा रही हैं।
PunjabKesari

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 661 मामले सामने आए हैं और राज्य में 32 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटेगा या नहीं, यह लोगों द्वारा सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा।

राज्य के संकट को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करते रहें. साथ ही जब कभी-भी खरीददारी के लिये बाहर जाना पड़ें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News