PM मोदी ने चतुराई से पकड़ ली ट्रंप की कमजोरी: उमर अब्दुल्ला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इंवांका को भारत आने का न्यौता दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के इस न्यौते की तारीफ की है और साथ ही इवांका ट्रंप के उस ट्वीट काे रिट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने भारत आने का न्यौता देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। दरअसल पीएम ने इवांका को भारत में होने वाली ग्लोबल इंटरप्रेन्योर समिट में अमरीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्यौता दिया है।


अपने ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा- ट्रंप की कमजोरी अमरीका की पहली बेटी को भारत आने का न्यौता देकर पीएम मोदी ने बहुत चालाक रणनीति अपनाई है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने बड़ी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा सर मोदी जी को पता है कि बेटी को इंप्रेस कर डाला तो ट्रंप झिंगालाला। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मोदी गुजराती हैं और उन्हें बिजनेस करना आता है। एक यूजर ने मोदी को चतुर पीएम बताते हुए उन्हें सैल्यूट किया।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News